मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी
दरअसल तीनों के विरुद्ध एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था। ओबीसी आरक्षण पर रोक को लेकर तीनों नेताओं ने आम सभा में बयान दिया थे। राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मानहानि का मामला लगाया था। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल इस मामले में विवेक तन्खा की ओर से पक्ष रखेंगे। प्रतिवादी नेताओं ने पंचायत चुनाव के वक्त विवेक तंखा पर ओबीसी आरक्षण रुकवाने को लेकर बयान दिया था.