तीन नेताओं शिवराज वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई कपिल सिब्बल रखेंगे पक्ष

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

दरअसल तीनों के विरुद्ध एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था। ओबीसी आरक्षण पर रोक को लेकर तीनों नेताओं ने आम सभा में बयान दिया थे। राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मानहानि का मामला लगाया था। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल इस मामले में विवेक तन्खा की ओर से पक्ष रखेंगे। प्रतिवादी नेताओं ने पंचायत चुनाव के वक्त विवेक तंखा पर ओबीसी आरक्षण रुकवाने को लेकर बयान दिया था.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!