जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर कश्मीर के चुनावी रण में उतरा है। लेकिन लगता है उनकी राहें मिलकर भी इतनी आसान नहीं होने वालीं हैं। इसका कारण पाकिस्तान है। जी हां पड़ोसी मुल्क ने कुछ ऐसा कहा है जिसके कारण कांग्रेस पर सवालिया निशान लगने लगे हैं
क्या है मामला
दरअसल आर्टिकल 370 और 35 ए पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थन की बात कही है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली करते हैं तो पाकिस्तान उनके साथ है। मंत्री ने एक न्यूज पहुंचे थे जब उनसे पूछा गया कि क्या जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली पर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एकमत हैं
तब उसके उत्तर में उन्होंने कहा कि सहमत हैं बिलकुल सहमत हैं क्योंकि हमारी मांग भी यही है। अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के मुद्दे पर पाकिस्तान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है
मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अब इसपर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर कई सवालिया निशान लगाये हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा 370 पर दिए गए बयान पर कांग्रेस को अपनी स्थिति साफ़ करनी चाहिए। उन्होंने पूछा क्या कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश के सामने अपना रुख रखना चाहिए
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक गंभीर मामला होने के साथ दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगनी चाहिए