दबंग IPS शिवदीप लांडे ने जल्दबाजी में दिया इस्तीफा क्या हुआ

छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण लोकप्रिय

जैसे ही यह घोषणा बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से की गई तो पुलिस बल में भी हड़कंप मच गया है। दो सप्ताह पहले ही उन्होंने पूर्णिया आईजी के पद पर पदभार संभाला था। इसके तुरंत बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि तिरहुत जैसे बड़े इलाके से पूर्णिया भेजा जाना उन्हें नागवार था। कुछ दिन पहले लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था

आईजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में लांडे ने कहा कि इस्तीफे की खबर सच है। मैंने व्यक्तिगत कारणों से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने साफ किया है कि वह बिहार में ही रहेंगे। पिछले 18 साल तक सरकारी पद पर काम करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से बढ़कर माना है। यदि मेरी सेवा में कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें। अब मैं बिहार में ही रहूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार मेरी कर्मभूमि होगी

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!