प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय में जन औषधि केन्द्र का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर समूचे मप्र के जिलों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भी रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जन औषधि केन्द्र शुभारंभ हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा यादव भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमेन अरविंद लाल दीवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी ने पूरे मध्य प्रदेश के 52 जिलों में जन औषधि केंद्र जिला चिकित्सालय में खोले हैं जो रेटक्रास संस्था के मार्गदर्शन में चलाए जाएंगे। यह एक अनुकरणीय पहल है इसके माध्यम से मरीज को बहुत कम कीमत पर सभी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध होंगी। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे जेनेरिक दावों को अधिक से अधिक लिखें ताकि मरीज को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी की स्वास्थ्य के लिए कृत संकल्पित है। ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जब रेड क्रॉस संस्था की ओर से स्वागत किया गया तो उन्होंने फूल मालाओं को अस्वीकार करते हुए वह फूल माला रेड क्रॉस के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल को पहनाई और कहा कि रेड क्रॉस बहुत नेक और अनुकरणीय कार्य कर रही है और आप सभी साधु-बाद के पात्र हो। आप निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं आपका यह योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर उपस्थित मरीजों ने जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाईयां खरीदीं। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमेन अरविंद लाल, डॉ संजय ऋषिश्वर, वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ बी.एल यादव रवि गोयल राहुल गोयल, हितेश हरियाणी, संतोष शिवहरे, अजय राजपूत, डॉ भगवत बंसल, लवलेश जैन चीनू, नमन विरमानी, राजेन्द्र गुप्ता सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवम स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!