कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त BJP नेता पर FIR: पकड़ा छोटे भाई की पत्नी का ब्लाउज गाली-गलौज करते

हेमंत शर्मा, इंदौर। केश और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ राऊ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उनके छोटे भाई की पत्नी संगीता वर्मा ने दर्ज करवाया है। जिसमें नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी और गाली-गलौज के आरोप लगाए गए हैं

सूत्रों के अनुसार, विवाद यश ढाबे से जुड़ा है, जिसे लेकर नंदकिशोर वर्मा का अपने भतीजों और भाई की पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में वह अपने बेटे के साथ ढाबे पर सफाई के लिए पहुंची थीं। इस दौरान नंदकिशोर वर्मा ने संगीता वर्मा का ब्लाउज पकड़कर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें गाली देते हुए देखा जा सकता है

इस घटना के बाद राऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ सकता है, क्योंकि नंदकिशोर वर्मा कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं। उनके खिलाफ लगे ये गंभीर आरोप उनके सार्वजनिक जीवन पर असर डाल सकते हैं

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!