DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं याद रखना औचक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक फार्मासिस्ट पर भड़के कहा- 1 रुपया ज्यादा कैसे ले लिया तूने

मिठौरा ब्लॉक के जगदौर सीएचसी में सोमवार को विधायक के औचक निरीक्षण ने खलबली मचा दी. एमएलए यहां फुल फॉर्म में नजर आए. उन्होंने एक फार्मासिस्ट को चमकाया. विधायक उसका कारनामा देखकर बौखला गए और उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया

विधायक प्रेम सागर पटेल की इस नाराजगी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें फार्मासिस्ट की ओर से पर्ची के लिए 1 की जगह 2 रुपये लिए जाने को लेकर विधायक उस पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मैं DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं! याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा

कोई बचा नहीं पाएगा- विधायक

वीडियो में विधायक फर्मासिस्ट पर बरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1 रुपया ज्यादा कैसे ले लिया तूने? जबरदस्ती कर रहे हो गरीब से? इन्हीं जनता से हम तुम्हारी दवा करा देंगे बता रहे हैं. यही जनता तुमको पीटेगी. ऐसे ही एक डीएम थे मैनें उनको सस्पेंड करा के दम लिया. मैं वो विधायक नहीं हूं. याद रखना अगर कलम रखा तो निपटारा हो जाएगा. कोई बचा नहीं पाएगा

तुम लोग प्राइवेट अस्पतालों को जन्म दे रहे हो- विधायक

विधायक ने कहा कि जनता सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आती है और तुम्हारे दलाल यहां घूमते हैं. यहां दलाली नहीं हो पाएगी. कुछ हुआ नहीं कर दिया रेफर, देखो हमने लाचारी देखी है. हमको ना पढ़ाओ. क्या तमाशा मचाए हो, लूट का तुम्ही केंद्र हो. हमारी जनता को तंग करना भूल जाओ आज के बाद, तुमको एक मौका दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां आप लोग लिख देते हो रेफर, क्यों लिखते हो, इसका कारण लिखो कि इस वजह से मरीज को रेफर किया जा रहा है. तुम लोग सरकार की धज्जियां उड़ा रहे हो अस्पताल में. प्राइवेट अस्पतालों को जन्म दे रहे हो. जब सारी सुविधा सरकार ने शासकीय अस्पतालों में दी है तो मरीज कैस प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!