पिकनिक मनाने गए सेना के अफसरों के साथ लूट बंधक बनाया महिला दोस्त से गैंगरेप

इंदौर में मंगलवार की रात सेना के दो अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों को भारी पड़ गई. कुछ बदमाशों ने इन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके बाद सेना के एक अधिकारी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. उसके साथ जो महिला मित्र थी उसे घसीटते हुए जंगल ले गए. वहां महिला के साथ गैंगरेप किया. वहीं, दूसरे सेना के अधिकारी से कहा- जाओ पहले 10 लाख लेकर आओ, तभी हम तुम्हारे बंधक बनाए गए दोस्त को छोड़ेंगे. सेना के अधिकारी ने किसी तरह उन लोगों से नजर बचाते हुए अपने सीनियर्स को इसकी सूचना दी. फौरन पुलिस की टीम को वहां भेजा गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी आरोपी वहां से फरार हो गए थे. हालांकि दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना इंदौर से 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जाम गेट के पास की है. एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया- छह संदिग्धों की पहचान कर ली गई है जिनमें से दो को जंगल से हिरासत में लिया गया है. भीड़ के हमले में दोनों सैन्य अधिकारी घायल हुए हैं. अधिकारियों की जिस महिला मित्र से गैंगरेप हुआ, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला का मेडिकल करवा लिया गया है.

एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया- दोनों सैन्यकर्मी महू के इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रहे हैं. हमले का शिकार हुए एक लेफ्टिनेंट ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है. लेफ्टिनेंट के मुताबिक- हम चारों मंगलवार की रात महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पहुंचे थे. रात लगभग 2.30 बजे मेरा दोस्त अपनी महिला मित्र के साथ कार में था, जब 6-7 लोगों ने उन पर हमला किया. मैं अपनी महिला मित्र के साथ उस समय पास की एक पहाड़ी पर था और चीखने की आवाज सुनकर नीचे उतर आया.

10 लाख की फिरौती मांगी

शिकायत में आगे कहा गया- हमलावरों ने कार में बैठे मेरे दोस्त को बुरी तरह पीटा और उसे बंधक बना लिया. उसकी दोस्त को वो लोग जंगल की तरफ ले गए. मैं नीचे आया तो मुझे और मेरी दोस्त को भी उन लोगों ने पीटा. मुझसे कहा कि जाओ 10 लाख रुपये की फिरौती लेकर आओ. तभी तुम्हारे दोस्त को रिहा करेंगे. मैंने इसी बहाने अपने सीनियर अधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी दे दी. उन्होंने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया

गैंगरेप की हुई पुष्टि

एसपी ने बताया- मौके पर एक बड़ी पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन तब तक हमलावर जंगल में भाग चुके थे. उन चारों को सुबह 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ गैंगरेप किया गया था ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार दोनों अधिकारियों के शरीर पर चोट के निशान थे उन लोगों के साथ लूटपाट भी हुई थी. फिलहाल बड़गोंडा पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!