हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच रविवार (8 सितंबर) को फोगाट जींद पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कुछ हमने सहा है उसको तो हम भूल गए हैं क्योंकि आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया है लेकिन मैं चाहती हूं कि आपकी तकलीफों को अगर थोड़ा भी कम कर पाऊं तो मैं परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगी.
विनेश फोगाट ने कहा हमने जो सहा है वह तो हम भूल गए हैं क्योंकि आपने जो प्यार दिया है. लेकिन आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो परामात्मा की शुक्रगुजार रहूंगी कि इस जमीं पर मुझे भेजा है. और जींद की धरती तो वैसे भी ऐतिहासिक रही है और क्रांतिकारी रही है. यहां के लोग साहसी हैं. जब मेरी शादी हो रही थी तो मैं जानती थी कि एक ऐसी धरती पर जा रही हूं उसके जैसा मान,सम्मान और प्यार कहीं और नहीं मिल सकता जो जींद की धरती पर मिलेगा.
बृजभूषण के आरोपों पर यह बोलीं विनेश
ओलिंपिक में हिस्सा ले चुकीं रेस्लर विनेश फोगाट ने मीडिया से भी बात की और उन्होंने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने ही जंतर-मंतर पर बैठने की परमिशन ली थी. वहीं उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर कहा कि बृजभूषण जैसे लोग मायने नहीं रखते. वह देश नहीं हैं. देश की जनता मेरे साथ है और वही मेरे लिए मायने रखती है.
बता दें कि विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके पहले उन्होंने रेलवे से इस्तीफा दे दिया. विनेश जहां चुनाव लड़ रही हैं वहीं बजरंग पूनिया का कहना है कि वह केवल प्रचार करेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे.