जो हमने सहा वो तो हम भूल गए लेकिन जींद में विनेश फोगाट ने कही दिल की बात

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच रविवार (8 सितंबर) को फोगाट जींद पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कुछ हमने सहा है उसको तो हम भूल गए हैं क्योंकि आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया है लेकिन मैं चाहती हूं कि आपकी तकलीफों को अगर थोड़ा भी कम कर पाऊं तो मैं परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगी.

विनेश फोगाट ने कहा हमने जो सहा है वह तो हम भूल गए हैं क्योंकि आपने जो प्यार दिया है. लेकिन आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो परामात्मा की शुक्रगुजार रहूंगी कि इस जमीं पर मुझे भेजा है. और जींद की धरती तो वैसे भी ऐतिहासिक रही है और क्रांतिकारी रही है. यहां के लोग साहसी हैं. जब मेरी शादी हो रही थी तो मैं जानती थी कि एक ऐसी धरती पर जा रही हूं उसके जैसा मान,सम्मान और प्यार कहीं और नहीं मिल सकता जो जींद की धरती पर मिलेगा.

बृजभूषण के आरोपों पर यह बोलीं विनेश

ओलिंपिक में हिस्सा ले चुकीं रेस्लर विनेश फोगाट ने मीडिया से भी बात की और उन्होंने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने ही जंतर-मंतर पर बैठने की परमिशन ली थी. वहीं उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर कहा कि बृजभूषण जैसे लोग मायने नहीं रखते. वह देश नहीं हैं. देश की जनता मेरे साथ है और वही मेरे लिए मायने रखती है.

बता दें कि विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके पहले उन्होंने रेलवे से इस्तीफा दे दिया. विनेश जहां चुनाव लड़ रही हैं वहीं बजरंग पूनिया का कहना है कि वह केवल प्रचार करेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे.

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!