बुजुर्ग के पेट से निकले 6110 पत्थर सर्जरी करने में डॉक्टरों के छूट गए पसीने

राजस्थान के कोटा में 70 साल के बजुर्ग को पेट दर्द की शिकायत थी वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. वहां पता चला कि बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में पथरी है वो भी भारी मात्रा में डॉक्टरों ने तुरंत बुजुर्ग का ऑपरेशन किया. लेकिन जब उन्होंने पथरी को निकालना शुरू किया तो खुद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए आधे घंटे तक मरीज का ऑपरेशन चला डॉक्टरों ने 6110 स्टोन बुजुर्ग के पेट से निकाले

ऑपरेशन के बाद अब बुजुर्ग बिल्कुल फिट है सर्जरी करने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल ने बताया कि बुजुर्ग के पेट में इतनी संख्या में पथरी आखिर आई कैसे जानकारी के मुताबिक बूंदी जिले के 70 वर्षीय किसान को कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी पेट में भारीपन की शिकायत लेकर वो डॉक्टर के पास पहुंचे. जब बुजुर्ग की सोनोग्राफी करवाई गई तो सामने आया कि गॉलब्लैडर पूरी तरह से पथरी से भरा हुआ था. गॉलब्लैडर की साइज सामान्य तौर पर 7 गुणा 2 सेंटीमीटर की होती है, जो बढ़कर दोगुनी (12 गुना 4 सेंटीमीटर) हो गई थी.

पथरी को गिनने में लगे ढाई घंटे

70 वर्षीय बुजुर्ग का ऑपरेशन 5 सितंबर यानी शुक्रवार को किया गया था. फिर एक दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया सफल ऑपरेशन के बाद अब बुजुर्ग पूरी तरह से फिट है. पेट से पथरी को बाहर निकालने के बाद स्टाफ को उन्हें गिनने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लग गया. गॉलब्लैडर में इतनी स्टोन हो जाना अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं डॉक्टर जिंदल का मानना है कि खानपान फास्ट फूड फैटी फूड या ज्यादा तेजी से वजन गिरना भी इसके कारण हैं

हो सकती थी बड़ी परेशानी

लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल ने कहा- मरीज के पित्ताशय की थैली से पथरी नहीं निकाली जाती तो मरीज को आगे चलकर बड़ी परेशानी हो सकती थी उससे पेनक्रियाज में सूजन, पीलिया और कैंसर भी का अंदेशा था. डॉ. जिंदल का कहना है कि गॉलब्लैडर को एंडोबैग में रखकर यह स्टोंस निकल गए हैं

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!