योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अब गठबंधन की राह पर नहीं एकला चलो की नीति पर चलने जा रहे हैं. महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर ओपी राजभर ने पूरी पिक्चर साफ कर दी है. ओपी राजभर ने साफ कर दिया है कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ केवल और केवल यूपी में है
बता दें कि ओपी राजभर ने कहा, महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें मिली तो ठीक है. नहीं तो अकेले चुनाव लडूंगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि यूपी में गठबंधन है महाराष्ट्र में नहीं है. ऐसे में वे इन दोनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगे
दरअसल इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कई राजनीतिक दल महाराष्ट्र में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में है. उसमें एक ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी है. वहीं अगले साल 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में भी चुनाव होना है वहां भी ओपी राजभर अपनी किस्मत आजमाने की फिराक में हैं