छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस मायिनथुगो तुंगो ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफ़ा दे दिया है 2006 बैच के आईपीएस रहे मायिनथुंगो छत्तीसगढ़ से गृह प्रदेश नागालैंड प्रतिनियुक्ति पर गए थे। प्रतिनियुक्ति अवधि के तीन साल के लिए और बढ़ी। 2018 में यह प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गई लेकिन आईपीएस तुंगो छत्तीसगढ़ वापस नहीं लौटे आईपीएस तुंगों को लेकर विभाग में चर्चा है कि वे बीते पाँच सालो से बगैर सूचना गैर हाज़िर थे
बर्खास्तगी की चर्चा के बीच इस्तीफा
2006 बैच के आईपीएस तुंगो के लंबे अरसे से गायब होने को लेकर खबरें तेज़ी से तैर रही थीं कि उन्हें भारत सरकार ने बर्खास्त किया गया है लेकिन अब यह स्पष्ट हुआ है कि आईपीएस तुंगो ने सेवा से इस्तीफ़ा दे दिया है आईपीएस तुंगो ने 30 जुलाई 2024 को भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफ़ा दिया है