एसएएफ के दिवंगत प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए पुलिस लाइन पहुंची पार्थिव देह, 15 अगस्त की परेड के दौरान हृदयाघात से हुई थी मौत

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर आयोजित मुख्य समारोह में परेड दल का हिस्सा रहे एसएएफ 18 बटालियन के प्रधान आरक्षक मनोज यादव की परेड के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई थी। प्रधान आरक्षक का शव परीक्षण होने के उपरांत जब उनकी पार्थिव देह कटनी पुलिस लाइन पहुंची तो दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजली अर्पित करने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी

15 अगस्त की देर शाम जब अंतिम दर्शन के लिए प्रधान आरक्षक मनोज यादव की पार्थिव देह पुलिस लाइन लाई गई तो उनके पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत एवं माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के अलावा एसएएफ के अधिकारी एवं साथी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!