अमरकंटक पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा, कहा- झुक कर प्रणाम करना हमको आतंकवादी बनने से बचा लेता है

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार सुबह अमरकंटक स्थित नर्मदा मैय्या मंदिर और जलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम शर्मा ने मां नर्मदा और भगवान शिव से प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की. इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में झुक कर प्रणाम करना हमको आतंकवादी बनने से बचा लेता है.

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अगर दुनिया ठीक करना है तो सबसे पहले अपने बच्चों को चरण छूकर प्रणाम करना सीखा दें. दुनिया खुद ब खुद ठीक हो जाएगी.

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!