मुख्यमत्री श्री साय प्रदेश की 70 लाख माता-बहनो को जगदलपुर से देगे रक्षाबधन का तोहफा
महतारी वदन योजना की 6 वी किश्त मे महिलाओ को मिलेगी एक-एक हजार रूपए की राशि
महतारी वदन एप का भी होगा शुभारभ
एक पेड मा के नाम अभियान का भी होगा शुभारभ
3061 महिला स्व-सहायता समूहो को वितरित करेगे 100 करोड रूपए का ऋण
बस्तर जिले को 9.31 करोड के विकास कार्यो की देगे सौगात
मुख्यमत्री श्री विष्णु देव साय जगदलपुर प्रवास के दौरान 01 अगस्त को वहा आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन मे शामिल होगे और प्रदेश की महिलाओ को महतारी वदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए की 6 वी किश्त जारी कर राखी त्यौहार का उपहार देगे इस मौके पर वे महतारी वदन एप का भी शुभारभ करेगे
गौरतलब है कि महतारी वदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओ को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अतरित की जाती है
सम्मेलन मे मुख्यमत्री श्री साय 3061 महिला स्व-सहायता समूहो को आर्थिक गतिविधियो के सचालन के लिए वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड का बैक लोन का भी वितरित करेगे कार्यक्रम मे शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ ही नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे
एक पेड मा के नाम
मुख्यमत्री श्री साय एक पेड मा के नाम महावृक्षारोपण अभियान का शुभारभ करेगे इस मौके पर महतारी वदन योजना के हितग्राही के साथ ही उद्योग विभाग श्रम विभाग सहित अन्य विभाग के हितग्राहियों को भी सामग्री वितरण किया जाएगा उल्लेखनीय है कि प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण अभियान का शुभारभ किया गया है। इस अभियान के अतर्गत देश मे सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड वृक्षो के रोपण का लक्ष्य है। एक पेड मा के नाम महावृक्षारोपण अभियान के अतर्गत छत्तीसगढ राज्य मे 2 करोड 75 लाख पौधो का रोपण एव वन विभाग द्वारा वन एव वनेत्तर क्षेत्रो मे 03 करोड 95 लाख 85 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है
विकास कार्यो का लोकार्पण
मुख्यमत्री श्री साय जगदलपुर मे 9 करोड 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यो लोकार्पण करेगे इनमे 48.03 लाख की लागत से अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर तोकापाल और लोहांडीगुड़ा तथा 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार के साथ 2.50- 2.50 करोड की लागत से निर्मित लोहाडीगुडा और बुरगुम थाना का शामिल है
इसी प्रकार जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर मे डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन एव सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया जाएगा साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल परिसर में प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केद्र का भी शुभारभ किया जाएगा
महतारी वदन एप
महतारी वदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वदन मोबाईल ऐप का भी शुभारभ किया जा रहा है इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
महतारी वदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी इसी मोबाईल ऐप के माध्यम से दी जा सकती है। इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है तथा निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है यदि किसी हितग्राही को उसे प्राप्त हो रहे लाभ त्याग करना हो तो भी मोबाईल ऐप के माध्यम से लाभ त्याग कर सकेगी इसके अलावा शासन द्वारा योजनांतर्गत समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशो की सूचना भी इसी मोबाईल ऐप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेगी
महतारी वदन योजना के हितग्राहियो की सुविधा के लिए बनाया गया यह मोबाईल ऐप एन्ड्रायड बेस है तथा इसे प्लेस्टोर से https://play.google.com/store/apps/details\id com- mahtarivandanyojan डाउनलोड किया जा सकता है