वायनाड मे भारी बारिश के कारण भयानक भूस्खलन आपदा मे अब तक 150 लोगो की मौत हो चुकी भूस्खलन ने घरो और सडको को भारी नुकसान पहुचाया
वायनाड
केरल के वायनाड जिले मे भारी बारिश के कारण भयानक भूस्खलन हुआ है इस आपदा में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकडो लोग घायल है और कई अभी भी फसे हुए हैं। भूस्खलन ने घरो और सडको को भारी नुकसान पहुचाया है वही कई पेड उखड गए है और नदिया उफान पर है लापता लोगो को खोजने और बचाने के लिए सभी सभव ससाधनो के साथ अभियान जारी है
नौसेना की 60 टीमे चूरलमाला पहुची केरल पीआरडी (जनसपर्क विभाग) ने बताया किबचाव कार्य के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुच गई है लेफ्टिनेट कमाडेट आशीर्वाद के नेतृत्व मे एक टीम मौके पर है जिसमे 45 नाविक पाच अधिकारी छह फायर गार्ड और एक डॉक्टर शामिल है
राहुल गाधी-प्रियका गाधी ने रद्द किया दौरा
खराब मौसम की वजह से राहुल गाधी का वायनाड दौरा स्थगित हो गया है उन्होने इस मामले की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी उन्होंने कहा कि प्रियका और मै भूस्खलन से प्रभावित परिवारो से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे हालाकि लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमे अधिकारियो द्वारा सूचित किया गया है कि हम उतर नही पाएगे मै वायनाड के लोगो को आश्वस्त करना चाहता हू कि हम जल्द से जल्द दौरा करेगे
मलबे मे दबे लोगो को खोजने का काम जारी सेना नौसेना वायुसेना एनडीआरएफ पुलिस और अग्निशमन दल सहित बचाव दल खराब मौसम के बीच जीवित बचे लोगो को खोजने के लिए मिलकर काम कर रहे है कयाकिग कोराकल बोटिंग और ट्रैकिग जैसी पर्यटन गतिविधियो पर प्रतिबध लगा दिया गया है सोमवार तक शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक पहाडी क्षेत्रो की यात्रा भी प्रतिबधित रहेगी
रेस्क्यू आपरेशन मे लगी टीमे
केरल राज्य आपदा प्रबधन प्राधिकरण (KSDMA) के अनुसार अग्निशमन और बचाव दल नागरिक सुरक्षा NDRF और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमे बचाव अभियान मे लगी हुई है डीएससी सेटर कन्नूर से लगभग 200 भारतीय सेना के जवान और कोझिकोड से 122 TA बटालियन भी मौके पर मौजूद है इसके साथ ही दो वायु सेना के हेलीकॉप्टर एक Mi-17 और एक ALH भी बचाव अभियान में समन्वय कर रहे है वायनाड के विभिन्न अस्पतालो मे 120 से अधिक घायलो का इलाज चल रहा है। केरल के स्वास्थ्य मत्री वीना जॉर्ज के अनुसार 116 शवो का पोस्टमारम पूरा हो चुका है
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ड भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायनाड और पडोसी जिलो मे आरेज अलर्ट जारी किया है जिसमे 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की आशका जताई गई है मौसम विभाग ने 2 अगस्त के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है वही आपदा और लगातार बारिश को देखते हुए सभी शिक्षण सस्थान बुधवार 31 जुलाई को बद करने के आदेश जारी कर दिए गए कासरगोड, कन्नूर कोझिकोड वायनाड मलप्पुरम पलक्कड त्रिशूर इडुक्की एर्नाकुलम अलप्पुझा और पठानमथिट्टा मे भी छुट्टी घोषित की गई है