LPG के दाम-क्रेडिट कार्ड-बैक अवकाश ये बडे बदलाव अगस्त से होगा लागू जेब पर दिखेगा असर

जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त की शुरुआत हो रही है। महज दो दिन का समय बाकी है और उसके बाद 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में चेंज तक शामिल हैं।

पहला बदलाव LPG के दाम

आयल मार्केटिग कपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेडर की कीमतो मे बदलाव करती है और 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से सशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके है तो वही 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेडर की कीमत में कोई चेज देखने को नहीं मिला है जुलाई महीने की पहली तारीख को भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी ऐसे मे इस बार लोगो को घरेलू सिलेडर की कीमतो मे राहत की उम्मीद है

दूसरा बदलाव ATF और CNG-PNG रेट

देशभर मे महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही आयल मार्केटिग कपनिया हवाई ईधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी सशोधित करती है 1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमते सामने आ सकती है गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी

तीसरा बदलाव HDFC Bank क्रेडिट कार्ड

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बडे बैक HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है दरअसल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान थर्ड पार्टी ऐप CRED Paytm Mobikwik Freecharge और अन्य से किए जाएगे तो उस ट्राजैक्शस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्राजैक्शस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है फ्यूल ट्राजैक्शस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नही लगेगा हालाकि 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा

चौथा बदलाव Google Map के चार्ज

गूगल मैप भी 1 अगस्त 2024 से भारत मे अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है जो पहली तारीख से पूरे देश मे लागू होने जा रहा हैणदरअसल दुनिया के सबसे बडे सर्च इजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत मे लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है इसके अलावा अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डालर की जगह भारतीय रुपये (Indian Rupee) मे भी लेगा

गूगल मैप भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जो पहली तारीख से पूरे देश में लागू होने जा रहा है। दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। इसके अलावा अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी लेगा।

पाचवा बदलाव 13 दिन Bank Holiday

अगस्त महीने मे अगर बैक से जुडा कोई काम हो तो घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालकर ही निकले दरअसल August Bank Holiday List के मुताबिक पूरे महीने मे 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा रक्षाबधन जन्माष्टमी और स्वतत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरो के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा इन छुट्टियो मे दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पडने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!