छत्तीसगढ के गृहमत्री विजय शर्मा ने आज विधानसभा मे बडा ऐलान करते हुए कहा है कि अब पुलिस कर्मियो को ट्रासफर के लिए किसी नेता या मत्री के दरवाजे पर जाने की आवश्यकता नही पडेगी पुलिस विभाग मे इसे लेकर नई पॉलिसी बनाई जा रही है इसके तहत अब पुलिसकर्मियो को ट्रासफर लेने के लिए आनलाईन आवेदन करना होगा जिसके बाद ट्रासफर आदेश सीधे उनके घर पहुच जाएगा वे विधानसभा के मानसून सत्र मे भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मडावी के सवाल का जवाब दे रहे थे
बता दे कि सावित्री मनोज मडावी ने गृह मत्री से पूछा था कि नक्सल इलाको मे पोस्टेड पुलिस कर्मियो और अधिकारियो के मैदानी इलाको मे स्थानातरकरण करने के क्या प्रावधान है और इस पर कब तक अमल किया जाएगा इस पर गृह मत्री ने बताया कि सब इस्पेक्टर से इस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिलने के बाद तीन साल तक या 54 वर्ष उम्र तक नक्सल एरिया मे पोस्टिग करने का नियम है गृहमत्री विजय शर्मा ने कहा कि ट्रासफर के प्रावधान पर अमल किया जा रहा है मगर इसका समय सीमा बताना सभव नही है सावित्री मडावी ने पुलिसकर्मियो के आवास को लेकर भी सवाल पूछा उनका प्रश्न था कि पुलिस विभाग मे आवास के क्या प्रावधान है और कब तक नई स्वीकृति मिलेगी इस पर गृह मत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियो के लिए 18,355 आवासगृह उपलब्ध है 898 आवासगृह निर्माणाधीन है 962 आवासो को अभी नई स्वीकृति दी गई है