राजधानी मे आगामी नगरीय निकाय चुनाव (municipal elections) से पहले 5 जोन कमिश्नरो का तबादला किया गया है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने इस आशय आदेश जारी किया है आदेश मे राजधानी के जोन क्रमाक 3, 4, 7 और 8 मे पदस्थ कमिश्नरो को दूसरे जोन मे पदस्थापना की गई है इसके आलावा एक उपयुक्त को जोन 8 मे बतौर जोन कमिश्नर पदस्थापना दी गई है