उपमुख्यमत्री विजय शर्मा ने जलेश्वर साहू के आकस्मिक निधन पर गहरी सवेदना प्रकट की परिवारजनो से की मुलाकात

प्रदेश के उपमुख्यमत्री एव गृहमत्री विजय शर्मा आज सुबह कबीरधाम जिले के ग्राम चरडोंगरी पहुच कर जलेश्वर साहू के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की डिप्टी सीएम शर्मा इस अवसर पर मृतक जालेश्वर साहू के पूरे परिवार जनों से भेंट मुलाकात की और घटना के सबध में पूरी जानकारी ली

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!