मोहन सरकार का बड़ा फैसला पत्नी के अलावा माता-पिता को भी मिलेगी 50 फीसदी राशि शहादत के बाद फौजी के परिजनों को मिलती हैं एक करोड़ की आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहादत के बाद फौजी के परिवार को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर बराबर बांटा जाएगा। शहीद की पत्नी और माता–पिता को 50 50% सहायता राशि दी जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ रुपए मिलता था। अभी यह पैसा पत्नी और बच्चों को मिलता था, लेकिन अब यह फैसला लिया गया है कि जो सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं वो अब शहीद की पत्नी और बच्चों के अलावा माता-पिता को भी मिलेगा और इसे 50-50 फीसदी के फॉर्मूले से बांटा जाएगा।

आपको बता दें कि कल मंगलवार को विधानसभा सत्र से पहले मंत्रालय मोहन कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें सैनिक और पुलिस विभाग के शहीद परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता को भी सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!