बीबीसी के खबर का हुआ असर दारूबाज सीएमएचओ हटाये गए…

उमरिया जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के मेहरा को नेशनल हाइवे में शराब पीकर बाइक चलाना और नशे में गिरना मंहगा पड़ गया। बीबीसी की ख़बर को तत्परता से लेते हुए डॉक्टर राजू निदरिया (वरिष्ठ संयुक्त संचालक) संचनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल ने मामले को संज्ञान में लिया, एवं तत्काल डॉक्टर आर के मेहरा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के प्रभार से मुक्त करते हुए कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें रीवा संभाग रीवा में अटैच कर डॉक्टर शिव व्योहार चौधरी परिवार कल्याण अधिकारी उमरिया को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी उमरिया का प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंप दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!