नेपाल ने भारत के एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर लगाया बैन, पैकेजिंग में गड़बड़ी की आशंका

नेपाल ने Zydus द्वारा निर्मित भारत के एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर बैन लगा दिया है. नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुणवत्ता मानकों का अनुपालन न करने के चलते भारतीय एंटीबायोटिक दवा की बिक्री और वितरण को रोक दिया है

नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औषधि प्रशासन विभाग ने भारत में Zydus द्वारा निर्मित बायोटैक्स-आईजीएम द्ववाओं के एक विशिष्ट बैच के लिए बिक्री और वितरण के निलंबन की घोषणा करते हुए एक नोटिस जारी किया है.

नेपाल में मार्केट सर्वे के दौरान इकट्ठा किए गए सैंपल्स का नेशनल मेडिसिन लैबोरेट्री में टेस्ट हुआ जिसमें पाया गया कि प्रोडक्ट के संबंध में दिए गए जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिसके आधार पर बैन का यह फैसला लिया गया.

बायोटैक्स आईजीएम (Biotax IGM) एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन है. बैच नंबर F300460, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट 05-2023 और एक्सपायरी डेट अप्रैल 2025 है, को काठमांडू में डीकेएम फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयातित किया गया था. इसका निर्माण दमन यूटी में ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा किया गया है.

विभाग ने अपनी वेबसाइट पर यह नोटिस लगाया है कि एंटीबायोटिक का एक विशिष्ट बैच विवरण को लेकर प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन के अनुरूप नहीं है. औषधि प्रशासन विभाग के सूचना अधिकारी प्रमोद केसी ने कहा, ‘हां, हमने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और नोटिस वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है क्योंकि इसकी पैकेजिंग में कुछ गड़बड़ है. हम जांच रिपोर्ट के बाद फैसला लेंगे.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!