लखनऊ में अवैध तरीके से बनी चार मंजिला मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर… देखें वीडियो

लखनऊ के अकबरनगर (Akbarnagar) में बुलडोजर एक्शन जारी रहा. यहां अवैध तरीके से बने मंदिर, मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चला दिया गया. इस  जगह पर 24.5 एकड़ में बने अवैध निर्माणों को ढहाया गया है. मलबा उठाने का काम जारी है. बीती रात कार्रवाई के दौरान धर्म स्थलों को भी हटा दिया गया. यहां के लोगों को वसंत कुंज आवास योजना में शिफ्ट कर दिया गया है

यूपी की राजधानी लखनऊ के अकबर नगर (Akbarnagar) में देर रात अवैध तरीके से बनी मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसमें दो मस्जिद और एक मदरसा शामिल था. इससे पहले मंदिर पर भी कार्रवाई की जा चुकी है. प्रशासन ने देर रात मस्जिद और मदरसे को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. इस दौरान महानगर के इलाके में चप्पे-चप्पे पर चेक पोस्ट लगाकर उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया, जहां से कोई भी अकबरनगर तक जा सके

प्रशासन का कहना है कि कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला है. यहां अवैध रूप से बने 1169 आवास और 101 कॉमर्शियल निर्माण ध्वस्त किए गए हैं. अकबरनगर में ध्वस्तीकरण अभियान का कार्य पूरा हो गया है. अब मलबा हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने का अभियान दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था. इश अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से अधिक अवैध निर्माण जमींदोज किए गए हैं.

शासन के निर्देश पर सर्वे के दौरान नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण की बात सामने आई थी. योगी सरकार अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी. लखनऊ के चिड़ियाघर को भी इसी जगह पुनर्स्थापित किए जाने की योजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरेल नदी के पुनर्जीवन के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है. इसके बाद सीएम के प्रयासों का यहां असर दिखा है. कोर्ट ने भी योगी सरकार की कार्रवाई को सही माना

बीती रात कार्रवाई के दौरान बादशाह नगर से लेकर अकबरनगर तक के रास्ते को बंद कर दिया गया. वहीं पीएसी मुख्यालय से शुरू होने वाले फ्लाईओवर पर भी पुलिस का पहरा रहा. इसके बाद दूसरे फ्लाईओवर पर भी पुलिस तैनात रही. अकबरनगर से पॉलिटेक्निक जाने वाले चौराहे पर भी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

कुल लगभग 7 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस मुस्तैद दिखाई पड़ी. जहां से भी कोई अराजक तत्व ध्वस्तीकरण के स्पॉट पर पहुंच सकता था, पुलिस ने उन  सभी रास्तों को बंद कर दिया था. इस दौरान ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे, ताकि फ्लाईओवर पर अगर कोई मौजूद हो तो उसे आसानी देखा जा सके. इस दौरान  मीडिया को भी वहां जाने की इजाजत नहीं थी, जहां देर रात कार्रवाई हो रही थी. इसके अलावा तस्वीरें लेने पर भी प्रतिबंध था

बता दें कि आज दसवें दिन अकबरनगर में बनी मस्जिद और मदरसे पर कार्रवाई की गई. दरअसल, कुकरैल नदी से सटी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से  अकबरनगर बना था, जिसके चलते सरकार ने अवैध निर्माण को हटाने की मुहिम चलाई, ताकि नदी का सौंदर्यीकरण हो सके. कुकरैल नदी पर बनने वाला रिवर  फ्रंट सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई  

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. ऐसे में सभी को दूसरी जगह  विस्थापित कर दिया गया, जहां पर बिजली पानी की व्यवस्था पूरी तरीके से है. अकबरनगर में रहने वाले परिवारों को योगी सरकार ने 10 किलोमीटर दूर बसंत कुंज में घर दिए हैं, लेकिन यहां लोगों का कहना था कि रहने के लिए प्रॉपर व्यवस्था नहीं है और स्कूल सहित न कुछ खाने को है, कुछ भी नहीं है. बिजली की समस्या रहती है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!