सीकर नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाते हुए कल्याण सर्किल पर नटराज होटल के नीचे बनी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि यह होटल कांग्रेस नेता एवं पार्षद नवीन अग्रवाल का है।
नटराज होटल के नीचे बनी दुकानों के कुछ हिस्से को कोर्ट ने अवैध अतिक्रमण मानते हुए नोटिस चस्पा किए थे। होटल मालिक और दुकानदारों को 24 घंटों में दुकानों को खाली करना था। मगर होटल मालिक और दुकानदारों ने नोटिस के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया। 16 जून की सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए कल्याण सर्किल स्थित नटराज होटल पहुंचे।
नगर परिषद के दस्ते ने 2 जेसीबी और एक बुलडोजर द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।