Somnath Bharti : अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा मेरी बात याद रखो…! एग्जिट पोल के बीच इस तस्वीर वाले शख्स ने कही बड़ी बात… यहां देखें

नई दिल्ली, 01 जून। Somnath Bharti : एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली की बात करें तो यहां BJP क्लीन स्वीप कर सकती है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।

सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा अगर मिस्टर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगा. भारती ने कहा, “मोदी जी का डर एग्जिट पोलों को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं देता। इसलिए हम सभी को चार जून को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा करनी होगी। जनता ने बीजेपी के खिलाफ भारी वोट किया है।”

बता दें कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज से है, जोकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार चुनावी राजनीति में उतारा है।

बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे। जिन सीटों पर AAP ने चुनाव लड़ा, उनमें पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीटें हैं। जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!