नई दिल्ली, 02 जून। Big Hot Seat : लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटें बीजेपी को मिलती नजर आ रही है। India Today-Axis My India के एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस अपना वोट जरूर बढ़ा रही है लेकिन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। यहां तक मंडी सीट पर भी कांग्रेस पार्टी पिछड़ सकती है, जहां तक सर्वे की मानें तो कंगना रनौत पर मतदाताओं ने ज्यादा भरोसा किया है।
मंडी लोकसभा सीट एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला बनकर उभरी है, जिसमें दो प्रमुख राजनीतिक हस्तियां जीत के लिए होड़ में हैं। एक तरफ, सत्तारूढ़ बीजेपी ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा, जिन्होंने पहली बार राजनीति में एंट्री की है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया था।
कंगना के पक्ष में रैलियां
कंगना और विक्रमदित्य सिंह दोनों एक दूसरे को अपनी चुनावी रैलियों से कड़ी टक्कर देते नजर आए, जहां दोनों ही नेताओं की रैलियों में अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। कंगना के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने प्रचार किया तो वहीं विक्रमादित्य के समर्थन में भी कांग्रेस के आला नेताओं ने रैलियां कीं।
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे