Mass Murder : सामूहिक हत्या की बड़ी वारदात…8 लोगों की निर्दयता से हत्या कर खुद भी किया आत्महत्या… देखें

छिंदवाड़ा, 29 मई। Mass Murder : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्या की बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहां एक शख्स ने 8 लोगों की निर्दयता से हत्या कर दी हैं। आरोपी ने सभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की हैं।

बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं, जबकि मारे गए सभी घर के सदस्य हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!