MP: नर्सिंग घोटाले की जांच में घोटाले के खुलासे के बाद सरकार का एक्शन, 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद

मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वत लेकर कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में डालने का खुलासा होने के बाद अब सरकार सख्त हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच में गड़बड़ी सामने के बाद अनफिट कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्रदेश के 31 जिलों के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जा रहा है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने अनफिट कॉलेजों की सूची संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को दी है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं हो सकेंगे। उनके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अनफिट कॉलेजों को लेकर इंदौर समेत कई जिलों में पहले कार्यवाही हो चुकी है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!