रोंगटे खड़े कर देगा बाइक हादसे का यह VIDEO, फ्लाई ओवर की दीवार से टकरा कर नीचे गिरे तीन युवक

विशाखापत्तनम से सड़क हादसे का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बाइक पर सवार तीन युवक पहले फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गए जिसके बाद वो नीचे गिर गए जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है. हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. तेज रफ्तार बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकराकर नीचे गिर गई जिसमें दो लोगों की  मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है.

इस सड़क हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वो आपको रोंगटे खड़े कर देगा. दरअसल विशाखापत्तनम में एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और काफी स्पीड में बाइक चला रहे थे. इसी दौरान फ्लाईओवर पर तीव्र मोड़ आने के बाद वो बाइक को संभाल नहीं पाए और बाइक दीवार से टकरा गई जबकि उस पर सवार तीनों युवक फ्लाइओवर से नीचे गिर गए.

हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाईओवर के दीवार से टकराने के बाद बाइक और उसपर  सवार तीनों युवक हवा में ऊपर उछल जाते हैं और फिर नीचे सड़क पर जा कर गिरते हैं.

इसके परिणामस्वरूप फ्लाईओवर से गिरने पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि तीसरे की हालत गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद, पुलिस ने घायल को किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) पहुंचाया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक का इलाज चल रहा है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!