भूरिया ने गुरुवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने ‘न्याय पत्र’ (घोषणा पत्र) में महालक्ष्मी योजना का जिक्र किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ‘दो पत्नियों’ वाली टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी एक आदिवासी व्यक्ति के सवाल के जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कही गई. भूरिया ने गुरुवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने ‘न्याय पत्र’ (घोषणा पत्र) में महालक्ष्मी योजना का जिक्र किया है. इसके तहत हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को हम 1 लाख रुपये सालाना देंगे और जिनकी दो बीवियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. भाजपा ने भूरिया की शिकायत चुनाव आयोग से कर कार्रवाई मांग की है. कांतिलाल भूरिया ने शुक्रवार शाम एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि मीडिया में चल रही खबरें गलत हैं और यह सिर्फ एक सवाल का व्यंग्यात्मक जवाब था.
कांतिलाल भूरिया की सफाई
भूरिया ने कहा, ‘मीडिया में जो चल रहा है वह गलत है. बैठक में बैठे एक आदिवासी व्यक्ति ने पूछा कि अगर उसकी दो पत्नियां हैं तो क्या उसे भी इसका लाभ मिलेगा? आदिवासी समाज में इसकी कानूनी अनुमति है, तो मैंने व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया.’ उनके एक्स हैंडल पर एक वीडियो बयान जारी किया
कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस हर महिला को 8,500 रुपये प्रति माह देकर एक लाख रुपये सालाना देगी. उन्होंने रतलाम सीट के सैलाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी घोषणापत्र में हर महिला को 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया है. यह उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा. जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, वे दोनों इसके अंतर्गत आएंगी.’
रतलाम में भूरिया का मुकाबला भाजपा की अनिता चौहान से है, जो मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी हैं. रतलाम में 13 मई को लोकसभा चुनाव होंगे