मां डिंपल के बाद अब पिता अखिलेश के चुनाव प्रचार में पहुंचीं बेटी अदिति, कन्नौज में लगाई चौपाल

लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. इस चरण में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. कन्नौज में सपा के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीजेपी के सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) के बीच मुकाबला है

लोकसभा चुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्हें मैनपुरी में अपनी मां डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करते देखा गया. वह मां के ससंदीय क्षेत्र में घूम-घूमकर सपा के लिए समर्थन जुटा रही थीं. मैनपुरी में मतदान के बाद अब अदिति पिता अखिलेश यादव के प्रचार के लिए कन्नौज पहुंच गई हैं. अदिति यादव यहां लोगों के बीच जा-जाकर 13 मई को साइकिल का बटन दबाने की अपील कर रही हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. इस चरण में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. कन्नौज में सपा के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीजेपी के सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) के बीच मुकाबला है.

ऐसे में मैनपुरी सीट पर अपनी मां डिंपल यादव के प्रचार के बाद अखिलेश यादव की बेटी अदिति अब अपने पिता के लिए कन्नौज पहुंच चुकी हैं. अदिति ने पार्टी  पदाधिकारियों से मिलने के बाद कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र की कई जगहों पर जनसंपर्क और चौपाल लगाकर पिता  के पक्ष में वोट मांगे.

बता दें कि बीते बुधवार को अदिति यादव ने सबसे पहले पार्टी कार्यालय के पास दलितों के गांव नसरापुर में जनसंपर्क किया. इसके बाद उन्होंने करनपुर गांव में चौपाल लगाकर लोगों को संबोधित किया.

अपने संबोधन में अदिति ने कहा कि यहां की जनता ने नेताजी को चुना, मम्मी (डिंपल यादव) और पापा (अखिलेश यादव) को चुना. इससे पहले 2014 में मम्मी के साथ यहां आई थी, अब 10 साल बाद पिता के लिए आप लोगों से वोट मांग रही हूं. यहां सपा सरकार द्वारा बहुत से विकास कार्य कराए गए हैं, इसलिए इन विकास कार्यों को देखते हुए 13 में को साइकिल पर बटन दबाकर पिता को जिताने का काम करें. बकौल अदिति यादव- 2003 की सपा सरकार में यहां मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ. 2012 में भी सपा सरकार में बहुत सारे विकास कार्य हुए. इसी विकास को जारी रखने के लिए 13 तारीख को समाजवादी पार्टी को वोट करिएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले अदिति अपनी मां डिंपल यादव के लिए मैनपुरी में चुनाव प्रचार कर रही थीं. मैनपुरी में सात मई को मतदान हो गया है. मैनपुरी में डिंपल के सामने योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह हैं. 2024 से पहले यहां मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था, जिसमें डिंपल यादव जीती थीं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!