क्या इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी के तार? मेल ID से गहराया शक

यूपी पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने अपनी शुरुआती जांच के बाद बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक धमकी भरे ईमेल मॉस्को में लगे सर्वर से भेजे गए हैं. जांचकर्ता इसमें अभी और आगे नहीं बढ़ पाए हैं क्योंकि हो सकता है कि प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया हो, यानी सर्वर भले ही मॉस्को में हो लेकिन उसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ईमेल भेजने के लिए किया गया हो.

दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप के लिए बुधवार की सुबह दहशत भरी रही. इन स्कूलों को एक साथ, एक ही जैसे ईमेल मिले, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने और हिंसा का तांडव मचाने की धमकी दी गई थी. ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची. बाद में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था. पुलिस ने परिजनों से पैनिक न करने की अपील की. लेकिन अब इस धमकी भरे ईमेल के तार अब आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल आईडी से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल को धमकी दी गई वो sawariim@mail.ru है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि sawariim (clashing of the swords) एक अरेबिक शब्द है, जिसका इस्तेमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. इसी के साथ ही पुलिस जांच में इस्लामिक स्टेट का एंगल लेकर भी चल रही है.

पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह ईमेल भेजा किसने है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह मानकर चल रही है कि ये मेल देश के बाहर से किया गया है. यूपी पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने अपनी शुरुआती जांच के बाद बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक धमकी भरे ईमेल मॉस्को में लगे सर्वर से भेजे गए हैं. जांचकर्ता इसमें अभी और आगे नहीं बढ़ पाए हैं क्योंकि हो सकता है कि प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया हो, यानी सर्वर भले ही मॉस्को में हो लेकिन उसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ईमेल भेजने के लिए किया गया हो

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!