Satyendra Jain : Ex MLA के बयान पर BJP Panelist का तीखा हमला…! याद दिलाया फूल सिंह बरैया का ‘मुंह काला’ दिवस…सुनिए

भोपाल, 27 अप्रैल। Satyendra Jain : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा को फर्जी पार्टी बताया और कहा कि PM मोदी फर्जी गारंटी दे रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के पैनलिस्ट सत्येन्द्र जैन ने कांग्रेस और उसके नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होंने न सिर्फ प्रवक्ता कुणाल को फर्जी बताया बल्कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी को फर्जी बताया।

पीएम को बताया भ्रम फैलाने वाली मशीन

बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि भारतीय जतना पार्टी फर्जी पार्टी है। इनके लोग फर्जी हैं, फर्जी बातें करते हैं और झूठी बातें कर फर्जी गारंटी देते हैं। भाजपा राज में मध्यप्रदेश और देश में स्थिति भयावह है। महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी वर्ग के लोगों में निराशा और हताशा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब देश का प्रधानमंत्री ही भ्रम फैलाने वाली मशनरी का संचालन करने लगे हैं।

 

बीजेपी ने दिया कांग्रेस के दिग्गजों का उदाहरण

उनके इस बयान पर बीजेपी के पैनलिस्ट सत्येन्द्र जैन ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान की याद दिलाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फूल सिंह बरैया ने ऐलान किया था कि, अगर बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह भोपाल में राजभवन के गेट के बाहर अपना मुंह काला कर लेंगे। इसके बाद 170 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के बाद चुनौती देने वाले बरैया खुद ही मुश्किल में पड़ गए थे और उन्हें अपना मुंह काला करना पड़ा।

 

उन्होंने एक-एक कर कांग्रेस के सभी दिग्गजों के नाम उदाहरण सहित बताये। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ फर्जी हैं, जो 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर कमल नाथ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर रहे थे। फर्जी कांग्रेस नेता हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं, होर्डिंग्स लगा रहे हैं और तीन साल तक कमल नाथ सरकार बनवाते रहे हैं।

उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हिंदू धर्म की ताकत से लड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा शक्ति तो हर महिला को मां, दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के रूप में पूजती है। पिछले दस वर्षों में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में युवाओं के लिए करोड़ों रोजगार सृजित किए हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!