ठरकी सिविल सर्जन???? वेतन के बदले सिविल सर्जन ने नर्सों से की Sex की डिमांड, नर्सों ने कलेक्टर एसपी से की शिकायत, जानिए फिर क्या हुआ.?

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल की नर्सों से sex की डिमांड की गई है। सेक्स नहीं करने के कारण सिविल सर्जन ने नर्सों के वेतन पर रोक लगा दिया है। इससे परेशान होकर नर्सों ने जिले के कलेक्टर और पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर के द्वारा अस्पताल में काम कर रही नर्सों के साथ प्रताड़ना और सेक्स की डिमांड करने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। नर्सों ने इस पूरे मामले की शिकायत अपर कलेक्टर सीवी प्रसाद और स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है। बताया गया कि नर्स अपने वेतन को लेकर बीते 4 महीने से परेशान है।
नर्सों के द्वारा जब सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ बाबू होशियार सिंह के पास अपने वेतन मांगने गई तब उसने नर्स से कहा कि आपको सिविल सर्जन साहब से मिलना पड़ेगा और वह जो भी कहते हैं वह करना भी पड़ेगा तभी आपका वेतन जारी होगा। सूत्रों ने बताया कि कुछ नर्सो ने सिविल सर्जन से इस मामले में बात की तब उन्होंने नसों से उनके साथ सेक्स संबंध बनाने की बात कही है। नर्सों ने यह भी बताया कि उन्हें स्टाफ के द्वारा भी प्रताड़ित किया जाता है कुछ नर्स तो चुपचाप यह प्रताड़ना सहन कर खामोश रहती हैं।
नर्सों के द्वारा सिविल सर्जन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर और पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है बहुत जल्द ही सिविल सर्जन के ऊपर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!