‘संतों के कपड़े पहनते हैं, लेकिन संतों जैसा ज्ञान नहीं’, शिवपाल यादव का CM योगी पर पलटवार

शिवपाल यादव ने कहा कहा- सीएम योगी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं. उनकी जसवंतनगर की सभा में 85% लोग बाहरी थे. स्थानीय जनता नहीं थी. वह जितना नेताजी के परिवार के खिलाफ बोलेंगे, हमारी जीत का मार्जिन उतना ही बढ़ेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘चूरन’ वाले बयान पर सपा नेता शिवपाल ​यादव ने पटलवार किया है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है. ​शिवपाल यादव ने कहा, ‘एक योगी की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है. इस चूरन खाने वाले ने कई लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है.’

शिवपाल यादव ने कहा, ‘सीएम योगी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं. उनकी जसवंतनगर की सभा में 85% लोग बाहरी थे. स्थानीय जनता नहीं थी. वह जितना नेताजी के परिवार के खिलाफ बोलेंगे, हमारी जीत का मार्जिन उतना ही बढ़ेगा.’ दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव को ‘बिचारा’ कह दिया था.

‘माफिया को बढ़ावा कैसे दें शिवपाल को इसका ज्ञान’

मुख्यमंत्री योगी के ज्ञान पर सवाल उठाने को लेकर कन्नौज से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने शिवपाल यादव पर निशाना साधा. उन्होंने ‘शिवपाल यादव के पास भी ज्ञान है… सब ज्ञान है उन्हें. लेकिन उनको इस बात का ज्ञान है कि अगर सरकार आ जाएं तो कैसे माफिया को बढ़ाया जाए, कैसे अपराध बढ़ाया जाए, आतंकवाद को कैसे बढ़ावा दिया जाए. राज्य की जनता जानती है कि यूपी के लिए योगी आवश्यक हैं

‘सपा में अब कम हो गया है शिवपाल यादव का कद’

जसवंतनगर में एक राजनीतिक रैली में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझे असहाय शिवपाल यादव पर दया आती है. समाजवादी पार्टी में उनकी भूमिका उस व्यक्ति की तरह है, जो सत्यनारायण की कथा सुनता है और फिर वहां वितरित चूरन खाता है.’ उन्होंने कहा कि शिवपाल कभी दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के ‘सिपहसालार’ हुआ करते थे, लेकिन सपा में उनका कद अब कम हो गया है. आज उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता और आर्मरेस्ट पर बैठना पड़ता है.

‘आखिरी चरण तक जनता कर देगी BJP का इलाज’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स हैंडल से हिंदी में किए एक पोस्ट में लिखा, ‘वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं. कभी ये छियालिस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते हैं. इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसीलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है. जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार है, पहले चरण का लेक्चर हो चुका है, दूसरा सबक कल दिया जाएगा… आखिरी चरण आते-आते जनता इनका  पूरा इलाज कर देगी.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!