बिजनेसमैन का बेटा एक बड़े होटल में प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने गया था, जहां उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
यूपी के बरेली स्थित एक फाइव स्टार होटल में प्री-वेडिंग पार्टी में शराब के नशे में बवाल हो गया. यहां एक व्यापारी के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया गया आरोप है कि एक अन्य व्यापारी पिता-पुत्र की जोड़ी ने इस घटना को अंजाम दिया. इससे पहले पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की गई.
फिलहाल, पीड़ित युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सख्त एक्शन की बात कही है.
पैर छूकर मांगी माफी फिर भी नहीं छोड़ा
पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने पैर छूकर आरोपियों से माफी मांगी थी, फिर भी उन लोगों ने मारपीट के बाद उसे 25 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया. इस बात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर के रहने वाले संजय अग्रवाल व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. उनका बेटा सार्थक अग्रवाल हेल्थ सेक्टर में केमिकल का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि सार्थक अपने दोस्त जनकपुरी निवासी रिदम अरोड़ा समेत अन्य दोस्तों के साथ एक होटल में पार्टी के लिए गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर रिदम ने अपने कपड़ा व्यापारी पिता संजीव अरोड़ा को फोन कर वहां बुला लिया
आरोप है कि सतीश अरोड़ा और उसके बेटे रिदम ने सार्थक अग्रवाल के साथ मारपीट की और धक्का देकर होटल की छत के नीचे फेंक दिया. इस घटना में सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंची और घायल सार्थक को बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 2 मिनट और कुछ सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक को छत से नीचे फेंक रहे हैं. होटल में मारपीट और कहासुनी की घटना 21 अप्रैल की रात हुई थी.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है की आगे जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी