मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से मार्मिक अपील की है की पर्यावरण संरक्षण के आह्वान हेतु एवं ऊर्जा बचने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष मार्च महीने के अंतिम शनिवार को अर्थ- आवर मनाया जाता है। इस वर्ष यह २३ मार्च २०२४ को आयोजित किया जा रहा है। अर्थ आवर के अवसर पर विश्व भर में जान साधारण को उनके स्थानीय समय के अनुसार रात्रि ८:३० बजे से ९:३० बजे तक प्रकाश व्यवस्था बंद रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, “आप सभी से आह्वान है की अर्थ आवर के अवसर पर इस अभियान से जुड़कर प्रकृति की रक्षा के प्रयासों को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ”
लाइट बिजली कंपनी की ओर से बंद नहीं की जाएगी। यह एक आवाह्न है कि आप अपने घर की लाइट बंद रखें। 23 मार्च को 1 घंटा यह कार्य विश्व स्तर पर ऊर्जा संरक्षण को लेकर किया जाता है।