: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो रही है। कई बार ये वीडियो मज़ेदार होने के साथ-साथ हैरतअंगेज़ करने वाली होती हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखे भी खुली की खुली की खुली रह जाएंगी।
सोशल मीडिया पर अजीबो- गरीब वीडियो सामने आया है, जहां एक व्यक्ति सीपीयू पर परांठा बनाता नज़र आ रहा है। बिना देखे इस पर यकीन करना काफी मुश्किल है। लोग इस पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीडियो देखकर मशहूर सीरियल की गोपी बहू की याद आ गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कंप्यूटर का मदरबोर्ड खोल कर बैठा है और इसके बाद वह परांठे का मसाला तैयार करता है। इसके बाद चिप्स के साइज़ का आलू का परांठा बेलकर उसे सीपीयू के मदरबोर्ड पर पकाता है। खास बात ये है कि पराठा अच्छी तरह सिक भी जाता है। इसके बाद शख्स उसे तोड़कर खाता दिखाई दे रहा है।