Laapataa Ladies Box Office Collection Day 10: ‘लापता लेडीज’ ने कर ली बजट से दोगुनी कमाई, यहां देखें दस दिनों का दमदार कलेक्शन

लापता लेडीज’ का जलवा थिएटर्स में बरकरार है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है. फिल्म शुरुआत से ही लोगों की पसंद बनी हुई है और अच्छा बिजनेस भी कर रही है. 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इन दस दिनों में फिल्म ने अपने बजट से भी दोगुनी कमाई कर ली है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो संडे (10वें दिन) को भी ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अब तक 1.05 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 8.58 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

बजट से दोगुनी कमाई!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लापता लेडीज’ का बजट 4 से 5 करोड़ रुपए है और कलेक्शन की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म ने बजट से दोगुना बिजनेस कर लिया है. ‘लापता लेडीज’ का पर्दे पर ‘आर्टिकल 370’, ‘क्रैक’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों के साथ क्लैश हुआ लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल कर ली है.

सोशल मैसेज देती है फिल्म
‘लापता लेडीज’ की कहानी दो दुल्हनों की अदला-बदली से शुरू होती है. ट्रेन के सफर में अपनी दुल्हन को खो देने वाला दीपक उसे ढूंढने की होड़ में जुट जाता है और इस दौरान कई छिपे पहलु खुलकर सामने आते हैं. फिल्म में एंटरटेंनमेंट और ड्रामे के साथ एक खास सोशल मैसेज भी छिपा है.

‘लापता लेडीज’ की स्टारकास्ट
‘लापता लेडीज’ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन, भास्कर झा, दुर्गेश कुमार और गीता अग्रवाल अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!