बेटियों की उम्र 3 और 6 साल… मालिक से तंग आकर बाप ने मासूमों संग की आत्महत्या

नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के नारनौल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राजस्थान के व्यक्ति ने अपनी 2 छोटी बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। मृतक व्यक्ति के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने फोटो स्टूडियो के मालिक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात लिखी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।

जेब से मिला सुसाइड नोट
मृतकों की पहचान विनोद कुमार (28), 6 वर्षीय बेटी छवि और 3 वर्षीय दीक्षिता निवासी गांव कुरेली थाना बहरोड़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार देर रात घर से दोनों बेटियों को ट्रेन दिखाने के बहाने गोद में लेकर नारनौल रेलवे स्टेशन के पास गांव कादिपुरी ले गया। यहां वह बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद गया। इससे तीनों की मौत हो गई। पहले तो पुलिस 174 की कार्रवाई कर रही थी, लेकिन जब मृतक की तलाशी ली गई तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने भगवाड़ी कला में स्थित शिवानी फोटो स्टूडियो के मालिक पर संगीन आरोप लगाए हैं। जिसमें लिखा था कि उसने फोटो स्टूडियो के मालिक को पैसे दिए थे। जिन्हें वह दे नहीं रहा था। वह इन पैसों को मांगने उसके पास गया था, लेकिन उसने पैसे देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे उसने दुखी होकर खुद व दो बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!