MP की सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा, प्रदेशाध्यक्ष ने कर दी बड़ी घोषणा

आगामी लोकसभा को लेकर तमाम राजनैतिक दलों की बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को छतरपुर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने छतरपुर जिले के पार्टी पदा​धिकारियों के साथ रायशुमारी करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में चुनाव से ​जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया गया, साथ ही प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी की गई।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी का इस गठबंधन से कोई नाता नहीं है, बसपा अपने दम पर यह चुनाव लड़ेगी।

पिप्पल ने बताया कि पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। गत रोज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई जिसमें चुनाव को लेकर गंभीर विचार मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि छतरपुर में हुई रायशुमारी के दौरान कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिनके नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजे जाएंगे और इसके बाद जल्द ही प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया जाएगा।

दिवंगत बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता के घर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष
छतरपुर में बैठक करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल दिवंगत बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता के ईशानगर ​स्थिति निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय महेन्द्र गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर घटना को निंदनीय बताया और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे छतरपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पार्टी की ओर से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग रखेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा के पदा​धिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!