Maidaan Trailer: भारतीय फुटबॉल के गोल्डन दौर की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगी Ajay Devgn की परफॉरमेंस

प्रोड्यूसर बोनी कपूर इतने कॉन्फिडेंट हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए ‘मैदान’ की एक स्क्रीनिंग रखी थी. एक डिस्ट्रीब्यूर ने तो फिल्म देखने के बाद कहा था कि ‘मैदान’ का नेशनल अवार्ड जीतना तय है. अब ट्रेलर देखने के बाद ये समझा जा सकता है कि ऐसा क्यों कहा गया होगा.

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का इंतजार जनता ने बहुत लंबे समय तक किया है. आखिरकार, ये फिल्म अब थिएटर्स में उतरने के लिए तैयार है. पिछले साल जब ‘मैदान’ का टीजर आया था तभी से जनता इसे थिएटर्स में देखने के लिए एक्साइटेड बैठी है. मगर फिल्म टलती चली गई और अब फाइनली इसका ट्रेलर आ गया है. 

‘मैदान’ के टीजर में ही आय देवगन की परफॉरमेंस की झलक देखकर जनता उनकी एक और दमदार फिल्म देखने के लिए तैयार थी. इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर बोनी कपूर इतने कॉन्फिडेंट हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए ‘मैदान’ की एक स्क्रीनिंग रखी थी. एक डिस्ट्रीब्यूर ने तो फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में यहां तक कहा था कि ‘मैदान’ का नेशनल अवार्ड जीतना तय है. अब ट्रेलर देखने के बाद ये बड़े आराम से समझा जा सकता है कि ऐसा क्यों कहा गया होगा.

क्या लेकर आया है ‘मैदान’ का ट्रेलर

‘मैदान’ के ट्रेलर की शुरुआत जिस सीन से होती है, वहां अजय देवगन फुटबॉल फील्ड में नजर आते हैं. ये पीरियड-ड्रामा उस दौर में शुरू होती है, जहां भारत की आजादी को कुछ ही साल हुए हैं. अजय का डायलॉग सुनाई देता है- ‘हम न सबसे बड़े मुल्क हैं, न सबसे अमीर, फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है.’


बाद के सीन्स एक टीम तैयार करने में अजय की मेहनत और स्ट्रगल दिखती हैं. गजराज राव फिल्म में एक ऑफिशियल के रोल में हैं, जिन्हें लगता है कि अजय इन गली-मोहल्लों के लड़कों से वो टीम नहीं तैयार कर सकते जो वर्ल्ड लेवल टूर्नामेंट्स में जा सके. फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं प्रियामणि नजर आती हैं, जो फुटबॉल को अपनी ‘सौतन’ बता रही हैं. और फिर ट्रेलर अपने अल्टीमेट मोमेंट पर पहुंचता है जहां अजय का एक और जोरदार डायलॉग है. ‘सोच एक, समझ एक, दिल एक… इसीलिए आज मैदान में उतरना ग्यारह, लेकिन दिखना एक!’ ट्रेलर में सुनाई दे रहा गाना

‘टीम इंडिया हैं हम’ जानदार साउंड कर रहा है और तय है कि ये सभी स्पोर्ट्स में इंडियन टीमों को मोटिवेट करने में यूज किया जाएगा. यहां देखिए ‘मैदान’ का ट्रेलर:

क्या है ‘मैदान’ की कहानी?

अजय के किरदार का नाम ‘एस. ए. रहीम’ है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘मैदान’ मॉडर्न इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय उनकी लाइफ पर बेस्ड किरदार निभा रहे हैं. रहीम साब के नाम से पॉपुलर सैयद अब्दुल रहीम खुद एक फुटबॉल प्लेयर थे और 1950 में 1963 तक भारत की नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर थे.
 

उनकी गाइडेंस में भारतीय टीम ने दो बार एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीते थे और 1956 के समर ओलंपिक्स का सेमीफाइनल खेला था. उस दौर में अपने फुटबॉल गेम के लिए ‘एशिया का ब्राजील’ कहा जाता था. 1962 में एशिया कप का फाइनल खेल रही भारतीय टीम से उन्होंने कहा था ‘कल आप लोगों से मुझे एक तोहफा चाहिए… कल आप सोना जीत लो.’ और भारतीय टीम ने अपने से काफी ज्यादा मजबूत मानी जाने वाली साउथ कोरिया की टीम को 2-1 से हराया था. इसी टीम से भारत लीग फेज में 2-0 से हारा था. रहीम साब कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने 1963 में आखिरी सांस ली थी. ऐसा कहा जाता है कि उनके निधन के बाद भारती में फुटबॉल कमजोर पड़ता चला गया.

फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं प्रोड्यूसर 

मैदान’ के प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपने इंटरव्यूज में, अजय की इस परफॉरमेंस को उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस बोल चुके हैं. फिल्म में म्यूजिक जीनियस कहे जाने वाले ए. आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है. बोनी ने कहा था कि रहमान इस फिल्म के लिए सारे अवार्ड्स जीतने वाले हैं. 

मैदान’ का ट्रेलर तो बहुत दमदार है. अजय की परफॉरमेंस और फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाले मोमेंट्स से भरी नजर आ रही है.इतने इंतजार के बाद आ रही ‘मैदान’ का ट्रेलर तो बता रहा है कि वो दर्शकों को इस सब्र की पूरी कीमत देने वाली है. ‘मैदान’ थिएटर्स में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ क्लैश हो रही है. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के मैदान पर
क्या कमाल करती है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!