नवजात शिशु के शव को मुंह पर दबोचे घूम रहा था कुत्ता, लोग वीडियो बनाने में लगे रहे

मध्य प्रदेश के विदिशा से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नवजात शिशु के शव को मुंह में दबोचे कुत्ता सड़क पर घूम रहा था और लोग उसका वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने जैसे-तैसे शव को बरामद किया और दफनाया।

मध्य प्रदेश के विदिशा में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबोचे सड़क पर घूमता नजर आया। लोग उसका वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए। उन्होंने नवजात के शव को बचाने के बजाय पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जैसे-तैसे शव को बरामद किया और उसे फिर दफनाया।

मामला विदिशा के मुखर्जी नगर रोड पर अरेरा अस्पताल के पास का है। बुधवार शाम को अचानक एक कुत्ता सड़क पर मुंह में नवजात का शव लिए नजर आया। फिर लोग उसका वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए। कुछ लोगों ने शव को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन वह भाग गया। लोगों ने इसे अस्पताल से जोड़ दिया। हालांकि, पुलिस अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट देते नजर आई। विदिशा के थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कुत्ते या अन्य जानवर ने दफनाए बच्चे का शव बाहर निकाल दिया था। कुत्ता उसे ही लेकर यहां-वहां दौड़ रहा था। बच्चे के शव को बरामद कर उसे फिर दफनाया गया है।

अरेरा अस्पताल के मैनेजर पहलवान सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो में कुत्ता नाले से शिशु का शव लाते दिखा था। कुछ लोगों ने इसे अस्पताल से जोड़ दिया। हकीकत यह है कि कई वर्षों से अस्पताल में बच्चों की डिलीवरी नहीं हुई है। इस वजह से इस मामले को अस्पताल से न जोड़ा जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!