अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी से पहले अन्न सेवा शुरु, 51 हजार लोगों को न्योता

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे और उद्योगपति अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग प्रोग्राम की शुरूआत अन्न सेवा (Anna Seva) से हुई. जामनगर में रिलायंस टाउनशिप (Reliance Jamnagar) के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार (Ambani Family) के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. अन्न सेवा के दौरान करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. यह सेवा अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.

देश-विदेश की कई हस्तियां होंगी शामिल
अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक आयोजित की जानी है. इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें कारोबार जगत के बड़े नाम होने के साथ ही राजनीति, खेल और बॉलीवुड की कई हस्तियां भी आमंत्रित हैं. इन तीन दिनों तक अंबानी परिवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा.

स्थानीय समुदाय का लिया आशीर्वाद
अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग प्रोग्राम (Pre Wedding Programme) के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया.

कोरोना के दौरान भी चलाया था अन्न वितरण कार्यक्रम
अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है. परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है. कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था, तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी (Nita Ambani) की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था. पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!