सांप को बोतल में लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखने वालों के उड़े होश

भिण्ड जिला अस्पताल में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बोतल में सांप लेकर पहुंच गया। व्यक्ति ने बताया कि इस सांप ने उसे डंस लिया। सांप को बोतल में लेकर आए शख्स को देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि सांप छोटा था। ऐसे में युवक का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, फूप थाना क्षेत्र के रानी बिरगवां गांव का रहने वाले मुकेश नामक युवक के घर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए वह ईंटों की ढुलाई कर रहा था। इसी दौरान एक छोटा सा सांप उसे दिखाई दे गया।

शराब के नशे में युवक ने सांप को पकड़ लिया, लेकिन सांप ने युवक के हाथ के अंगूठे पर काट लिया। जिससे युवक को गुस्सा आ गया और उसने सांप को मारकर शराब की बोतल में ही भर लिया। युवक को जब सांप के काटे जाने का असर हुआ तो वह बोतल में बंद सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

युवक ने एक और हैरान कर देने वाली बात बताई कि उसे दिन रात सांप दिखते थे और उसने हाथ पर सांप गुदवा दिया था जिसके बाद उसे उस दिन से सांप दिखाई नहीं दिए। युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी स्थिति स्थिर है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!