सीएम मोहन के बेटे वैभव ने पत्नी संग किए महाकाल के दर्शन, नंदीहाल में बैठकर की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नवविवाहित पुत्र वैभव यादव और पुत्रवधू शालिनी यादव ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। नवविवाहित जोड़े ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कलावती यादव अध्यक्ष, नगर पालिक निगम उपस्थित थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव का विवाह समारोह राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में संपन्न हुआ। वैभव का विवाह हरदा के रोलगांव निवासी सतीश यादव की बेटी शालिनी के साथ हुआ है। बेटे के विवाह समारोह में सीएम यादव ने अन्य बारातियों के साथ डांस भी किया।

सादगी के कारण चर्चा में आई सीएम यादव के बेटे की शादी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव का विवाह समारोह राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में संपन्न हुआ। वैभव का विवाह मध्य प्रदेश के हरदा के रोलगांव निवासी सतीश यादव की बेटी शालिनी के साथ हुआ है। बेटे के विवाह समारोह में सीएम यादव ने अन्य बारातियों के साथ डांस भी किया। हालांकि सादगी के कारण सीएम के बेटे की शादी देशभर में चर्चा का विषय रही।

शादी से आम जनता को परेशानी न हो इस बात रखा गया खास ध्यान
राजस्थानी थीम पर रखी पुत्र वैभव यादव की शादी में शामिल होने के लिए सीएम मोहन अजमेर जिले स्थित पुष्कर के पुष्करा रिज़ॉर्ट में दो दिन के लिए पहुंचे थे। मोहन यादव ने बहुत ही साधारण तरीके से अपनी यात्रा की ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आधे घंटे पहले ही पुष्कर सरोवर और ब्रह्मा मंदिर खाली कर दिया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!