आर्टिकल 370′ छुड़ा रही ‘क्रैक’ के छक्के! 5 दिनों में यामी गौतम की फिल्म ने की तिगुनी कमाई, इतने में सिमटी विद्युत की मूवी

Article 370 vs Crakk: ‘आर्टिकल 370’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है तो वहीं ‘क्रैक’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है. दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं लेकिन ‘क्रैक’ यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ से काफी पिछड़ गई है.

Article 370 vs Crakk: ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म विद्युत जामवाल ‘क्रैक’ के साथ 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और क्लैश के बाद भी यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ पर्दे पर धुआंधार नोट छाप रही है. वहीं विद्युत जामवाल की फिल्म ने शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक कलेक्शन किया था, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर स्लो बिजनेस कर रही है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन 5.9 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 9.6 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे दिन वर्किंग डे होने के बाद भी ‘आर्टिकल 370’ ने 3.25 करोड़ रुपए कमा लिए थे .वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.73 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.

‘क्रैक’ का कलेक्शन
‘क्रैक’ के कारोबार पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.3 करोड़ और चौथे दिन महज एक करोड़ की कमाई की. पांचवें दिन भी फिल्म का कारोबार और भी ठप होता दिख रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘क्रैक’ ने अब तक सिर्फ 62 लाख रुपए कमाए हैं.

”आर्टिकल 370” छुड़ाए ”क्रैक” के छक्के!
‘आर्टिकल 370’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है तो वहीं ‘क्रैक’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है. दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होने के बाद भी कलेक्शन के मामले में ‘क्रैक’ यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ से काफी पिछड़ गई है. जहां पांच दिनों में ‘आर्टिकल 370’ ने कुल 27.88 करोड़ का कलेक्शन किया है तो वहीं ‘क्रैक’ 10.32 करोड़ रुपए ही कमा सकी है. यानी ‘आर्टिकल 370’ ने ‘क्रैक’ से लगभग तिगुनी कमाई की है. वर्ल्डवाइड भी ‘आर्टिकल 370’ का जलवा कायम है और फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!