फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव शेरगढ़ ढाणी में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव आज सुबह खून से लथपथ हालत में घर के बाहर पड़ा मिला। महिला की किसी तेजधार हथियार से हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि किस चीज से हत्या हुई है। महिला के सिर, मुंह व गले पर हमला किया गया था।
सूचना मिलते ही मृतका के मायका पक्ष के लोग गांव पहुंचे और महिला के पति पर ही हत्या के आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव शेरगढ़ में विवाहिता रानी देवी के भाई बुढ़लाडा निवासी मक्खन सिंह ने बताया कि आज सुबह सवा 6 बजे उसके जीजा बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिकर सिंह ने फोन करके बताया कि वह गुरूग्राम में है और उसकी पत्नी रानी को किसी ने काटकर उनके घर के बाहर फेंक दिया है। वे तुरंत पंजाब से निकल पड़े। मृतका के भतीजे ने बिक्रमजीत पर ही हत्या का संदेह प्रकट करते हुए बताया कि बिक्रमजीत पहले कह रहा था कि वह गुरूग्राम है और वे जैसे ही घंटेभर में गांव पहुंचे तो वह मौके पर मौजूद था। इतनी जल्दी वह गुरूग्राम से कैसे आया। मृतका की तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।