किसान आंदोलन के दौरान लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे 40 पर कुंडली सिंघु बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग कर दी थी और वाहनों की आवाजाही बिल्कुल नेशनल हाईवे-44 से दिल्ली में बंद कर दी गई थी लेकिन सरकार और किसानों के बैठकों का दौर जारी है। हरियाणा पुलिस किसानों को पंजाब से ट्रैक्टरों के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दे रही है, तो अब दिल्ली पुलिस ने भी नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली सिंघु बॉर्डर पर सर्विस लाइन को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
हालांकि सर्विस लाइन खुलने के बाद यहां पर लंबा जाम लग गया। आम जनता के लिए ये राहत भरी खबर है कि धीरे धीरे दिल्ली पुलिस हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं से बेरिकेटिंग हटा रही है, लेकिन हरियाणा और दिल्ली को नेशनल हाईवे 44 पर जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर अभी भी भारी बेरीकेटिंग दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है और आरएएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कई कंपनियां अभी भी यहां सुरक्षा के मद्देनजर तैनात की गई है।
वहीं सर्विस लाइन खुलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। युवक ने बताया कि पहले दिल्ली जाने के लिए कई घंटे लग जाते थे लेकिन राहत भरी खबर यह है कि सर्विस लाइन को तो खोल दिया गया है जिसे आम जनता को राहत मिलेगी। अब हमें पैदल नहीं जाना पड़ेगा। बाइक से आसानी से आवाजाही सुगम होगी।