तुझे छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो…’ जिंदा बचे नफे सिंह के ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की सनसनीखेज हत्या से बवाल मचा हुआ है. इस हत्याकांड को लेकर जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक का नाम भी शामिल है.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से सियासी बवाल मचा हुआ है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की और हमले में नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी कीमौत हो गई जबकि 3 निजी सुरक्षागार्डों को भी आई चोटें आई हैं. नफे सिंह पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं. 

7 लोगों को बनाया गया है आरोपी

इस वारदात को लेकर बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में 26 फरवरी 2024 को गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान परमामला दर्ज हुआ है.यह केस आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 7 सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. 

चालक को बोले- तूझे जिंदा छोड़ रहे हैं

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए कहकर गए कि, ‘तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.’ चालक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.

बेटा बोला- बीजेपी नेताओं का हाथ

वहीं नफे सिंह के बेटे ने कहा है कि कि जब तक उसके पिता के हत्यारों को पुलिस पकड़ नही लेती तबतक वह शव का पोस्टमार्टम नही करने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे शक है मेरे पिता की हत्या में BJP के लोकल लीडर्स का हाथ है. पुलिस प्रशासन चुप बैठी है मेरे और मेरे परिवार को सुरक्षा नही मिल रही है. मेरे पिताजी पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. मेरे . मेरे पिताजी पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. मेरे पिताजी राष्ट्रीय लीडर थे. सभी राजनीतिक पार्टी को मेरे पिताजी के हत्या से पहले सपोर्ट करना चाहिए.’

विपक्ष ने खट्टर सरकार को घेरा

इस हत्याकांड के बाद पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सीएम खट्टर ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जान का खतरा होने के बावजूद नफे सिंह को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की. वहीं कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राज्य सरकार पर हमला किया है, इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!